Fraud in Name Of Job Abroad: कबूतरबाजी का गोरखधंधा चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कई अन्य राज्यों में ठगी के कई मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन विदेश में जॉब का सपना देखने वाले युवक और युवतियां इन कबूतरबाजों के शिकंजे में फंस कर लाखों रुपये गंवा देते हैं। एक ऐसा ही मामला अब देहरादून में आया है। 18 युवक-युवतियां जिन्होंने विदेश में जॉब का सपना देखा था, वह भी इन कबूतरबाजों के चक्कर में फंस कर विदेश भी नहीं जा सके और अपने लाखों रुपये फंसा बैठे हैं।
सिंगापुर की अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 18 लोगों से 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। धोखाधड़ी होने के बाद सभी 18 युवक-युवतियां एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत पत्र दिया। दरअसल, आरोपी भरत कुमार ने देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र में एक ऑफिस खोला था, जो युवाओं से पैसे लेकर विदेशों में नौकरी देने का लालच देता था। वहीं आरोपी ने कुछ महीनो में करीब 18 युवाओं को लालच देकर ठगी का शिकार बनाया और ऑफिस बंद कर फरार हो गया।
नौकरी दिलवाने का दिया झांसा
आरोपी ने संजय खत्री, सुमित कुमार गौतम, कैलाश चंद्रा, अजीत सिंह, प्रभजोत कौर, हिमानी, मंजू, सचिन, ईशान मदन आदि को सिंगापुर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की। युवक-युवतियों ने एसएसपी कार्यालय में आकर आरोपी भरत कुमार नर्वानी, पूजा जमनाल, हेमा वासदेव नर्वानी, मीनाक्षी, प्रशांत और सिमरनजीत कौर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया है।
एक ही परिवार के ठगे गए पांच सदस्य
वहीं, एसएसपी कार्यालय शिकायत करने आई रायपुर निवासी सोनिया ने बताया कि वह ईसी रोड करनपुर में एक फर्म के ऑफिस में काम करती थी। फर्म के मालिक ने उसे बताया कि सिंगापुर में एक कंपनी में पांच नौकरियां हैं। फर्म के स्वामी पर विश्वास कर उसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की फाइल सिंगापुर के लिए लगा दी। रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक लाख रुपये खाते में जमा करवाए। कहा कि जल्द ही सिंगापुर का वर्क वीजा दिलवा देंगे। लेकिन उसके बाद न ही तो पैसे वापस हुए और न ही विदेश जाना हुआ।
फर्जी डॉक्यूमेंट देकर की ठगी (Fraud in Name Of Job Abroad)
पीड़िता के मुताबिक विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों ने अलग-अलग कैंडिडेटों से एक लाख से लेकर 10 लाख रुपए वसूल कर योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी की है। सिंगापुर और कनाडा जैसे यूरोपीय देशों में भेजने के नाम ठगी के शिकार युवक-युवतियां देहरादून के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उनके जैसे कई अलग-अलग राज्यों के लोगों से विदेश भेजने के नाम पर वर्क वीजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। इसके लिए उनको प्रलोभन देकर पहले अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराए गए। उसके बाद मेडिकल और फिर इंटरव्यू और फिर वर्क वीजा जैसे फर्जी डॉक्यूमेंट देकर ठगी को अंजाम दिया गया।
फर्जी डॉक्यूमेंट देकर की ठगी
पीड़िता के मुताबिक विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों ने अलग-अलग कैंडिडेटों से एक लाख से लेकर 10 लाख रुपए वसूल कर योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी की है। सिंगापुर और कनाडा जैसे यूरोपीय देशों में भेजने के नाम ठगी के शिकार युवक-युवतियां देहरादून के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उनके जैसे कई अलग-अलग राज्यों के लोगों से विदेश भेजने के नाम पर वर्क वीजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। इसके लिए उनको प्रलोभन देकर पहले अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराए गए। उसके बाद मेडिकल और फिर इंटरव्यू और फिर वर्क वीजा जैसे फर्जी डॉक्यूमेंट देकर ठगी को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दस्तक, ज्वैलर्स से मांगी रंगदारी
एसएसपी ने कहा होगी कार्रवाई
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले लोगों को इस तरह से झांसे में लेकर ठगना बेहद गंभीर विषय है। कई ऐसी एजेंसी हैं, जो तरह-तरह का प्रलोभन देकर युवक-युवकों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। समय-समय पर ऐसी शिकायतें आती रहती हैं। ऐसे में ये बेहद गंभीर विषय है और इस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।g