Wolf Attack In Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब आदमखोर भेड़िये ने 11 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
भेड़िए ने बच्ची की गर्दन पर वार किया। हालांकि, बच्ची के जोर से चिल्लाने के बाद भेड़िया भाग निकला। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने क्षेत्र के स्थानीय लोगों में डर और बढ़ा दिया है।
मां के साथ सो रही थी 11 वर्षीय मासूम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना जिले के मैकुपुरवा गांव की है। यहां 11 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। इसी दौरान लंगड़े भेड़िया ने बच्ची पर जानलेवा हमला किया। वह बच्ची को दबोचकर सड़क तक ले गया।
बच्ची चिल्लाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गर्दन भेड़िये के मुंह में होने के कारण उसकी आवाज नहीं निकल पा रही थी। बच्ची विजया छटपटाने लगी तो भेड़िये की पकड़ कमजोर हुई। इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया।
लोगों को आता देख भाग निकला भेड़िया
बच्ची के शोर को सुनकर लोग बाहर की तरफ दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग निकला। इससे बच्ची की जान बच पाई। वहीं, बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
11 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को कोर्ट ने सुनाई 40 साल की सजा
इस हमले (Wolf Attack In Bahraich) के बाद से लंगड़े भेड़िये को पकड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं। महसी इलाके में अब तक भेड़ियों के हमले में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 10 बच्चे और एक महिला शामिल है।
पकड़ा गया पांचवां आदमखोर भेड़िया
बहराइच में आतंक मचाने वाले पांचवें आदमखोर भेड़िये को वन विभाग के दिन रात किए गए अथक प्रयास के बाद महसी इलाके में मंगलवार की सुबह पकड़ लिया गया। भेड़िये को तलाशने के लिए तकरीबन 165 कर्मचारी लगाए गए थे। साथ ही 18 शूटर इस भेड़िये की तलाश कर रहे थे।
कड़ी मशक्कत के बाद भेड़िये को पकड़ा
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) संजय पाठक ने बताया कि सोमवार देर रात हरदी थाना क्षेत्र के हरीबख्शपुरवा गांव में टीम को एक भेड़िये की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सभी टीमों को भेड़िये को पकड़ने के लिए गांव भेजा गया। पाठक ने बताया कि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह टीम भेड़िये को पकड़ने में सफल रही।
रेस्टोरेंट में घुसी तेज रफ्तार कार, देखें वीडियो
पिछले करीब 52 दिनों के अभियान में वन विभाग ने अब तक झुंड के पांच भेड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें से दो भेड़ियों की मौत हो चुकी है, जबकि छठे भेड़िये की तलाश जारी है।
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh | A wolf attacked an 11-year-old girl, Suman last night. She has been admitted to CHC Mahasi and is under treatment.
— ANI (@ANI) September 11, 2024
A member of her family, Sunil Kumar says, "A wolf came here at night and dragged the child out of the house to the road…A boy… pic.twitter.com/qqyrD0fPxr