Premanand Maharaj: राधाकृष्ण के उपासक प्रेमानंद महाराज को शुक्रवार को अचानक सीने में दर्द उठने के बाद वृंदावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। बता दें, प्रेमानंद महाराज किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी डायलिसिस भी होती रहती है। प्रेमानंद महाराज जी को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है, उनका स्वास्थ्य अब पूरी तरह ठीक है। आज उन्होंने अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या के हिसाब से दिन की शुरूआत की।
सीने में दर्द उठने की वजह से बिगड़ी तबीयत
दरअसल, संत प्रेमानंद महाराज की शुक्रवार को अचानक सीने में दर्द उठने की वजह से तबीयत बिगड़ गई थी। आनन-फानन में उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान प्रेमानंद महाराज के साथ उनके शिष्य भी मौजूद थे। अस्पताल के डॉक्टर्स ने प्रेमानंद महाराज को कुछ टेस्ट और इको करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया।
प्रेमानंद महाराज जी की तबीयत में सुधार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब प्रेमानंद महाराज जी की तबीयत में सुधार है। अस्पताल से मेडिकल ट्रीटमेंट देने के बाद उन्हें आश्रम के लिए रवाना किया गया। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर भक्त आश्रम पहुंचे। उनके भक्त जानने को बेताब हैं कि वह कैसे हैं।
किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं प्रेमानंद महाराज
बता दें, संत प्रेमानंद महाराज पिछले 17 सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका नियमित डायलिसिस भी किया जाता है। बीमारी के बावजूद वह हर दिन अपने निज आवास श्रीकृष्ण शरणम् से पैदल ही रमणरेती स्थित राधाकेलि कुंज आश्रम पहुंचते हैं। इस दौरान प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में उनके भक्त सड़क के दोनों तरफ खड़े रहते हैं। प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को दर्शन देने के साथ आध्यात्मिक प्रवचन भी देते हैं।