UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। इसके लिए आज से यानी शुक्रवार (23 अगस्त) से परीक्षा शुरू की जा रही है, जो 31 अगस्त को खत्म होगी। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक यूपीपीबीपीबी वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इन कार्डों में परीक्षा स्थल, शिफ्ट का समय और रोल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है।
परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें, योगी सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की 23 अगस्त से दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक मौजूद रहेंगे। वहीं, सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जाएगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
UP Police Constable Exam: महिला कॉन्स्टेबल के मोबाइल में मिले 5 एडमिट कॉर्ड, STF ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 पर डीसीपी सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी ने कहा कि लखनऊ जिले में 81 केंद्रों पर लगभग 80,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों की चेकिंग और तलाशी की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है।
डीसीपी ने आगे कहा कि सभी प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों के लिए शहर भर में कई होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। सिटी बसों और अंतर जिला बसों की सुविधा उपलब्ध है। निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी कंट्रोल और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
#WATCH | On Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam 2024, DCP Central Lucknow Raveena Tyagi says, " Around 80,000 aspirants across 81 centres will take the exam in Lucknow district. There are arrangements for checking and frisking aspirants. CCTV monitoring is being done… pic.twitter.com/sujYzvxMqQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2024
नोएडा ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीना ने कहा, “शहर के 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि उम्मीदवारों की तलाशी और जांच ठीक से हो रही है। डीसीपी ट्रैफिक और उनकी टीम को उचित यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया गया है।”
#WATCH | Noida, UP: Joint CP Shivhari Meena says, "The exam is being held at 18 centres of the city. The security teams have been deployed. We are ensuring that frisking and checking of aspirants are being conducted properly. DCP Traffic and his team have been deployed for proper… https://t.co/k5dXWNJKYY pic.twitter.com/y2Gs3jr1R5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2024
डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी ने कहा, “मुरादाबाद मंडल के 5 जिलों में कुल 69 केंद्र हैं। सबसे ज्यादा 26 केंद्र मुरादाबाद जिले में हैं। एक शिफ्ट में करीब 29000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। पूरे मंडल में 11 जोन और 32 सेक्टर बनाए गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आईडी और चेहरे का सत्यापन किया जाएगा।”
#WATCH | UP: DIG Moradabad Range, Muniraj G says, "There are a total of 69 centres in the 5 districts of Moradabad division. The maximum number of centres i.e. 26, is in Moradabad district. Around 29000 candidates will appear for the exam in one shift. We are fully prepared for… https://t.co/saESe8ffkU pic.twitter.com/xVnrT1BGcE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2024
Aligarh: 5वीं क्लास की बच्ची के साथ छेड़छाड़, घटना के बाद आरोपी हुआ फरार