Lucknow News: सोमवार को लखनऊ के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना से स्कूल में अफरातफरी मच गई। धमकी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने तुरंत छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाला। फिलहाल, स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।
स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल
बता दें, यूपी के कई स्कूलों में धमकी भरा मेल आया है। प्राप्त मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लखनऊ के विबग्योर और सेंट मैरी स्कूल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। बम की खबर मिलते ही छात्रों और स्कूल स्टाफ को बाहर निकाल लिया गया। (Lucknow News) स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई। जो बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे, उनको वापस घर भेज दिया गया।
पुलिस ने स्कूल में चेकिंग शुरू की
जानकारी के मुताबिक, स्कूल मैनेजमेंट को धमकी भरा मेल भेजा गया। मैनेजमेंट को बम की सूचना सुबह 8 बजे मिली, जिसके बाद स्कूल खाली कराया गया और बच्चों की छुट्टी कर दी गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को 9 बजे दी गई। पुलिस टीम ने स्कूल पहुंच कर चेकिंग शुरू कर दी।
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की भी मिली थी धमकी
इससे पहले एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की भी धमकी मिल चुकी है। रविवार को लखनऊ के अमौसी समेत 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। CISF को धमकी भरा मेल भेजा गया था, जिसमें यह बात लिखी थी। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गया और परिसर की जांच शुरू की। मेल में बागडोगरा, भोपाल, पटना, जम्मू, जयपुर सहित 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।