Ayodhya Minor Girl Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 4 साल की दलित बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने बताया कि 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के दिन स्कूल की छुट्टी थी। बेटी दोपहर करीब 2 बजे घर से बाहर खेलने के लिए गयी थी, जिसके बाद वह गायब हो गई।
पीड़िता की मां ने बताया कि करीब 5 घंटे तक सभी लोग बेटी को ढूंढ़ रहे थे। इसी दौरान करीब 200 मीटर की दूरी पर आरोपी सलमान के घर से बेटी के रोने की आवाज पड़ोसियों को सुनाई दी। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी हमें दी। जैसे ही हम सब सलमान के घर गये, सलमान वहां से भाग गया।
खून से लथपथ थी मासूम
पीड़िता की मां ने बताया कि घर के अंदर जाते ही सब हैरान रह गये। बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई थी। हम बेटी को तुंरत हॉस्पिटल लेकर गए और उसे एडमिट कराया। इसके बाद थाने जाकर आरोपी सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है। आयोध्या पुलिस की टीम आरोपी को ढूढ़ने में लग गई। पूरा मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
#WATCH | Ayodhya, UP: Circle Officer Sandeep Singh says, "On August 26, we received information of rape with a minor girl from Maharajganj Police Station. A case was registered in Maharajganj PS. A team of Maharajganj's SHO received information about the accused. When the police… pic.twitter.com/WfDDvWTGGK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2024
पुलिस ने आरोपी का किया एनकाउंटर
सीओ ने बताया कि घटना के 8 घंटे बाद करीब 7 बजे आरोपी सलमान की तारापुर मोड़ के पास होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम तुरंत उस लोकेशन पर पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही सलमान ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और वहां से भागने लगा।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से के. कविता को बड़ी राहत, इन शर्तो पर मिली जमानत
पुलिस ने सलमान का पीछा किया। इसी दौरान आरोपी सलमान के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
5 साल की बेटी का पिता है आरोपी
बता दें कि पीड़ित बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं। घटना के समय पिता काम पर गए थे। पीड़िता के घर दादी, मां, भाई और बहन थे। वहीं आरोपी सलमान ससुराल में रहकर मजदूरी का काम करता है। आरोपी की 5 साल की एक बेटी है। घटना के समय आरोपी की पत्नी बेटी के साथ बाहर गई थी।