How Mukhtar Ansari Died: माफिया डॉन से राजनीति के स्टार बने मुख्तार अंसारी की बीती रात (28 मार्च) बांदा जेल में मौत हो गई। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। आज परिवार के सामने मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मुख्तार अंसारी के मौत के बाद विपक्ष के नेताओं ने उसकी मौत पर कई सवाल उठाए हैं। अंसारी के मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा,’’ मुख़्तार अंसारी के मौत को लेकर उनके परिवार ने कई आशंकायें और गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख़्तार अंसारी की मौत की जांच उच्च-स्तरीय होना जरुरी है। भगवान उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।‘’
मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 28, 2024
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया…
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !