Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 116 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण हरि मैनपुरी के बिछवा में स्थित अपने आश्रम पहुंचे। वहीं, शाम होते ही यूपी पुलिस भोले बाबा की तलाश में जुट गई। जैसे ही पुलिस उनके मैनपुरी आश्रम पहुंची बाबा वहां नहीं मिले।
चरणों की धूल लेने की कोशिश में मिली मौत (Hathras Stampede)
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क़स्बे के नजदीक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग सत्संग में इकट्ठा हुए थे। यह दर्दनाक हादसा उस दौरान हुआ, जब सत्संग खत्म होने के बाद बाबा के अनुयायी उनके पीछे दौड़ने लगे। वह उनके चरणों की धूल लेने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग कांड में पहली FIR, लेकिन बाबा का नाम नहीं; पुलिस ने बताया पूरा सच
सेवादारों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन लोगों में भगदड़ मच गई और एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे और उनकी मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक, अधिकतर लोगों की मौत आयोजन स्थल के उस पास हाइवे किनारे हुई है। बारिश होने की वजह से हाईवे की मिट्टी गीली थी और फिसलन थी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police conducts search operation at Ram Kutir Charitable Trust in Mainpuri district in search of 'Bhole Baba', who conducted a Satsang in Hathras where a stampede took place today claiming the lives of 116 people. pic.twitter.com/2Z9WixiaIq
— ANI (@ANI) July 2, 2024
हादसे के बाद बाबा फरारा
भगदड़ में लोग फिसलकर गिरने लगे, जिसके बाद जो गिरा वो उठ ही नहीं पाया। इस हादसे में ज्यादातर मौतें बच्चों और महिलाओं की हुई हैं। हादसे के बाद भोले बाबा मैनपुरी के बिछवा स्थित अपने राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट आश्रम पहुंचे। वहीं, शाम होते ही यूपी पुलिस भोले बाबा की तलाश में जुट गई। जैसे ही पुलिस उनके मैनपुरी आश्रम पहुंची बाबा वहां नहीं मिले।
यह भी पढ़ें-हाथरस हादसे पर PM मोदी-अमित शाह समेत कई नेताओं ने जताया शोक