Ghazipur Zahid Encounter: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में RPF के दो जवानों की हत्या में शामिल आरोपी मोहम्मद जाहिद एनकाउंटर में ढेर हो गया। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बदमाश को गोली लगी थी।
गोली लगते ही बदमाश घायल हो गया। इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ में बदमाश जाहिद को लगी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार की देर रात जिले के दिलदारनगर जमानियां मोड़ पर बदमाश जाहिद की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस को देखते ही जाहिद ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमें दो सिपाही घायल हो गए।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश जाहिद को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाहिद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
Ghazipur Zahid Encounter: RPF जवानों की हत्या में शामिल था जाहिद
पुलिस के मुताबिक, 19 अगस्त की रात आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों जवानों के साथ मारपीट करके उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था, जिसके बाद दोनों आरक्षियों की मौत हो गई थी।
25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन तो शामिल नहीं?
इस अभियोग में मोहम्मद ज़ाहिद वांछित चल रहा था और उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। दोनों आरपीएफ जवानों के शव पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गाजीपुर की गहमर कोतवाली क्षेत्र में मिले थे।
Ghazipur Zahid Encounter: बिहार का रहने वाला था जाहिद
गाजीपुर एनकाउंटर में मारा गया जाहिद बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। जानकारी के
मुताबिक, जाहिद पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने जाहिद के पास से एक अवैध पिस्टल, दो खोखा कारतूस, 32 बोर और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद की है।
सुल्तानपुर लूटकांड: एक और आरोपी एनकाउंटर में ढेर, STF ने 1 लाख इनामी बदमाश को मार गिराया
छह आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी पटना बिहार का रहने वाला प्रेमचंद वर्मा मुठभेड़ में घायल हो गया था। उसे 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में बिलेंद्र पासी, पंकज, विनय, रवि और रविकुमार शामिल है। वहीं, एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने बदमाश जाहिद को एनकाउंटर में मार गिराया।