Brijbhushan Singh: भाजपा ने यूपी में लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन पार्टी ने यूपी की दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। यूपी की कैसरगंज और रायबरेली सीट से भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है। बता दें, बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद हैं। वह लगातार इस सीट से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कैसरगंज सीट को लेकर बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से जब कैसरगंज सीट से टिकट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई दोहरा दी। उन्होंने कहा “होइहि सोइ जो राम रचि राखा।”
भाजपा अब तक प्रत्याशियों की 13 लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन इतनी लिस्ट जारी होने के बावजूद भाजपा ने कैसरगंज और रायबरेली सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। दरअसल, कैसरगंज सीट से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के साथ शोषण करने के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले को लेकर कोर्ट में कार्रवाई भी चल रही है। यही वजह है कि भाजपा ने अब तक इस सीट से उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। कैसरगंज सीट पर मतदान पांचवें चरण में होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा एक बार फिर इस सीट से बृजभूषण सिंह को मैदान में उतार सकती है।
बता दें कि बृजभूषण सिंह कैसरगंज से 6 बार सांसद रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण सिंह के पास करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके पास स्कॉर्पियो, फोर्ड और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इतना ही नहीं बृजभूषण सिंह इलाके के करीब 50 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों के मालिक हैं। वे हेलिकॉप्टर और घोड़ों की सवारी के लिए भी मशहूर हैं।