Ravneet Singh Bittu: भाजपा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। कांग्रेस ने उनके विरोध में कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था। इस वजह से यहां पर चुनाव नहीं कराया गया था और बिट्टू को निर्विरोध चुन लिया गया। उनको जीत का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है।
बिट्टू के लिए जारी प्रमाण पत्र में लिखा, “राजस्थान विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्य सभा के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर प्रमाणित करते हैं कि 27 अगस्त 2024 को रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा सदस्य घोषित किया जा रहा है। उन्हें निर्वाचन का यह प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया है।”
21 अगस्त को दाखिल किया था नामांकन
रवनीत सिंह बिट्टू ने 21 अगस्त को निर्वाचन अधिकारी के सामने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे। वहीं, कांग्रेस ने अपनी ओर से किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा था।
ये भी पढ़ें- तीसरा बच्चा पैदा करो, 51 हजार ले जाओ; माहेश्वरी समाज ने किया बड़ा एलान
नामांकन करने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था, “उनके ऊपर राजस्थान का कर्ज रहेगा और वे राजस्थान के साथ-साथ पंजाब की पगड़ी पर भी धब्बा नहीं आने देंगे। बाद में उन्होंने बीजेपी नेतृत्व का भी धन्यवाद किया था।”
सितंबर में होगा राज्यसभा उपचुनाव
राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट खाली है। इस सीट के लिए 3 सितंबर को उपचुनाव होगा। यह सीट कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक है।
राजस्थान में बीजेपी के 116 विधायक
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। भाजपा के पास 116 तो वहीं कांग्रेस के पास 66 विधायक हैं। इनके अलावा, भारत आदिवासी पार्टी के पास 3 विधायक, बसपा के पास दो और रालोप के पास एक विधायक है। वहीं, निर्दलियों की बात करें तो उनकी संख्या 8 है।