राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज यानि शुक्रवार को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। इससे पहले तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को अब तक 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था।
बता दें, इस फैसले को लागू करने से पहले राज्य सरकार को राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन करना पड़ेगा। उसके बाद ही लाभार्थियो को इसका फायदा होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसमें संशोधन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
दरअसल, राजस्थान के शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड टीचर की 29,272 पोस्ट खाली हैं। इसकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। जल्द ही अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचरों की भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके तहत प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर के खाली पोस्ट को भरा जा सकेगा।
राजस्थान में भाजपा सरकार बनने से पहले महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अपनी पार्टी के संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरा किया है। इस फैसले के लागू होने के बाद राज्य में महिलाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वो आत्मनिर्भर बनकर सशक्त बन सकेंगी।
सीएम बनने के बाद भजनलाल ने चुनावी घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया है। सरकार बनने के एक महीने बाद ही उन्होंने विधानसभा में 4 बड़े ऐलान भी किए थे। इनमें से सबसे पहला किसानों की सम्मान निधि बढ़ाने, नीतिगत दस्तावेज, जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा देने जैसे ऐलान किए थे।