Vanraj Andekar Murder: अजित पवार की NCP के पूर्व कॉरपोरेटर वनराज आंदेकर की रविवार की रात निर्मम हत्या कर दी गई। घटना पुणे के नाना पेठ इलाके की है। बताया जा रहा है कि आंदेकर पर पहले चाकुओं से हमला किया गया। इसके बाद आरोपियों ने 5 राउंड गोली मार कर वनराज आंदेकर की हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस की जांच में ये पता चला है कि 8 से 10 आरोपियों ने एक साथ मिलकर वनराज आंदेकर पर हमला कर दिया, जिसके बाद वनराज आंदेकर की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच पुणे पुलिस और पुणे क्राइम ब्रांच कर रही है।
हत्या से ठीक पहले इलाके से गई थी बिजली
पुलिस की मानें तो आपसी रंजिश के कारण वनराज आंदेकर की हत्या (Vanraj Andekar Murder) की गई। हमलावरों ने भागने से पहले उन पर पांच से छह राउंड गोलियां चलाईं थी। फिलहाल हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हत्या की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED, AAP विधायक का दावा
बताया जा रहा है कि गोलीबारी से ठीक पहले डोके तालीम इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। हत्या की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हत्या के पीछे किसका हाथ?
पुलिस की शुरुआती जांच में ये पता चला है कि निजी दुश्मनी और वर्चस्व को लेकर विवाद के कारण पूर्व NCP कॉरपोरेटर की हत्या की गई है। बता दें कि वनराज आंदेकर गैंगस्टर बंडू आंदेकर का बेटा था।
हरियाणा में बीफ खाने के शक में युवक पीट कर हत्या, 5 लोग गिरफ्तार
सूत्रों की मानें तो घरेलू विवाद के कारण हुई हत्या के पीछे बंडू आंदेकर का दामाद गणेश कोमकर का हाथ है। कुछ साल पहले ही गणेश कोमकर ने कथित तौर पर शिवसेना के शहर प्रमुख रामभाऊ पारेख पर एसिड भी फेंका था। गणेश कोमकर के अलावा गैंगस्टर सूरज थोम्ब्रे पर भी पुलिस को संदेह है।