Nitin Gadkari: देश में जातिवाद को लेकर बयानबाजी होती रहती है। कई बार जातिवाद पर सियासत भी हो जाती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कास्ट पॉलिटिक्स पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की पॉलिटिक्स चल रही है, लेकिन मैं जात-पात को नहीं मानता। अगर मेरे सामने किसी ने जात की बात की तो मैं उसको कसकर लात मारूंगा।
नितिन गडकरी ने आगे कहा कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40 फीसदी मुसलमान हैं। मैंने उनको पहले ही कहा है कि मैं आरएसएस वाला हूं। मैं हाफ चड्ढी वाला हूं। किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा।
UPI भी करेगा क्रेडिट कार्ड की तरह काम, जानें इसके फायदे
महाराष्ट्र में होने हैं विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा का कार्यकाल इस साल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा। यहां की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गए थे।
Budget 2024 से पहले EPFO धारकों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी गुड न्यूज
शिवसेना में आंतरिक कलह के बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया था। इसके बाद वे बीजेपी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बन गए। बाद में, शिवसेना दो गुटों में बंट गई। शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है।