Mumbai Car Accident: मुंबई के वर्ली कार एक्सीडेंट मामले में आरोपी के पिता राजेश शाह को कोर्ट ने जमानत दे दी है। उन्हें 15 हजार रुपये के प्रोविजनल कैश पर जमानत दी गई है। वहीं, वर्ली में हुई इस घटना के मुख्य आरोपी के पिता राजेश शाह और गिरफ्तार किए गए ड्राइवर राजेंद्र सिंह बिदावत को आज मुंबई के शिवडी कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने अपने पिता से कई बार फोन पर बात की थी।
पूछताछ के बाद किया था गिरफ्तार
बता दें, वर्ली पुलिस ने रविवार देर रात पूछताछ के बाद मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजेंद्र सिंह बिदावत को गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया हैं। पुलिस मिहिर की तलाश में पालघर, रायगढ़, पुणे और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है। इसके चलते पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।
J&K के कठुआ में फिर आतंकी हमला, दो जवान घायल
कौन है मिहिर शाह
मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है। शाह परिवार कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ा है। पिता के कारोबार में शामिल होने से पहले मिहिर ने 10वीं तक पढ़ाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी ने अपने पिता से संपर्क करने की कोशिश की, स्थिति बताई और फिर अपना फोन बंद कर लिया। पुलिस को शक है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे छुपाने में मदद कर रही होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे मणिपुर, पीड़ितों से की मुलाकात
वर्ली पुलिस के मुताबिक, मृतिका कावेरी नखवा के पति प्रदीप लीलाधर नखवा (50) ने कहा, “अगर कार चालक ने थोड़ी इंसानियत दिखाई होती और कार रोकी होती, तो आज मेरी पत्नी ज़िंदा होती, जब कार ने पीछे से हमारे स्कूटर को टक्कर मारी थी। मैं कार के बोनट पर गिर गया और कावेरी मेरी पीठ पर गिर गई, शुरुआत में उसे गंभीर चोट नहीं आई थी।