MP Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौरान ईवीएम के खराब होने और लोगों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। इस चरण में 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।
राजगढ़ में ईवीएम खराब
राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के सालियाखेड़ा गांव के एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने का मामला सामने आया है। करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा।
#WATCH | Morena, Madhya Pradesh: On alleged detaining of candidates, Morena SP Shailendra Singh Chouhan says, "The voting is going on peacefully… We have checked the sensitive polling booths… There is no issue anywhere… We are not detaining anyone. The candidates decide… pic.twitter.com/Eon91w36sH
— ANI (@ANI) May 7, 2024
लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
भिंड-दतिया के लहार विधानसभा के खुर्द गांव आलमपुर में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। लोग गांव में सड़कें न बनने से नाराज हैं। यहां अभी तक किसी ने भी वोट नहीं डाला है।
शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ डाला वोट
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने गांव जैत में बने पोलिंग पूथ पर जाकर मतदान किया। इससे पहले, उन्होंने खेड़ापति माता मंदिर और नर्मदा मैया का दर्शन-पूजन किया। पूर्व सीएम ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है।
#WATCH | Son of Shivraj Singh Chouhan, Kartikey Chouhan says, "Exercise your right to vote. Constitution gives you the right to elect your government for 5 years. You are doing this for yourself, for your country…"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/MztHSwYcPe
— ANI (@ANI) May 7, 2024
अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने देखा मतदान
भोपाल के आनंदनगर और मॉडल स्कूल स्थित मतदान केंद्रों का आज फिलीपींस और श्रीलंका से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
इन राज्यों में हो रहे चुनाव
आज जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2), गोवा (2), गुजरात (25) ), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (11), मध्य प्रदेश (8), उत्तर प्रदेश (10) और पश्चिम बंगाल (4) शामिल हैं। इस चरण में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 17.24 करोड़ मतदाता 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।