Landslide In Wayanad: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश हुई, जिसके बाद हुए भूस्खलन में अबतक 93 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 128 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश की वजह से उन्हें कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की एक और टीम भी वायनाड के लिए रवाना हो रही है।
Landslide In Wayanad: हेल्पलाइन नंबर
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किया है।
225 Army personnel deployed for rescue operations in Wayanad following landslides, 11 deaths reported
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/iSIaaddmwT#Wayanadlandslides #Kerala pic.twitter.com/4hr52df677
किए गए ये इंतजाम
बचाव कार्य को तेजी से करने के लिए वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7.30 बजे सुलूर से वायनाड भेजे गए। साथ ही घायलों का इलाज करने के लिए केरल के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पतालों को तैयार किया गया है। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है।
Wayanad landslide | In the wake of the Wayanad landslide, the Health Department opened the district level control room and released two helpline numbers, 8086010833 and 9656938689, for emergency health services. All hospitals including Vaithiri, Kalpatta, Meppadi and Mananthavadi… https://t.co/Mq62vx1fbL
— ANI (@ANI) July 30, 2024
घायलों को मिलेंगे 50,000 रुपये
पीएम मोदी ने शोक जताते हुए X पर पोस्ट कर लिखा कि वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूँ। प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी चल रहा है। केरल के मुख्यमंत्री से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। प्रधानमंत्री ने वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the landslides in parts of Wayanad. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/1RSsknTtvo
— PMO India (@PMOIndia) July 30, 2024
Distressed by the landslides in parts of Wayanad. My thoughts are with all those who have lost their loved ones and prayers with those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024
Rescue ops are currently underway to assist all those affected. Spoke to Kerala CM Shri @pinarayivijayan and also assured all possible…
राहुल गांधी ने कही ये बात
राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वायनाड के मेप्पडी में हुए भारी भूस्खलन से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
I am deeply anguished by the massive landslides near Meppadi in Wayanad. My heartfelt condolences go out to the bereaved families who have lost their loved ones. I hope those still trapped are brought to safety soon.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 30, 2024
I have spoken to the Kerala Chief Minister and the Wayanad…
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
इस हादसे को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए X पर पोस्ट कर लिखा,’केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण बहुमूल्य जिंदगियों की हानि से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना।’
I am deeply anguished by the loss of precious lives due to a landslide in Wayanad, Kerala. My heart goes out to the bereaved families. Praying for everyone’s safety and well-being.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 30, 2024
यूपी विधानसभा में आज पेश होगा 30 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें