Cloud Burst In Himachal Pradesh: भारत के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। केरल के बाद अब हिमाचल प्रदेश से भी प्राकृतिक आपदा की बुरी खबर सामने आई है। शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फट गया है। मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ इलाके में भी बादल फटने से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। दोनों जिलों में बादल फटने से तीन लोगों की मौत और 28 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है।
#WATCH | Himachal Pradesh | The SDRF team at the spot in Shimla for the search and rescue operation where 36 people are missing and 2 bodies have been recovered so far after a cloudburst in the Samej Khad of Rampur area in Shimla district.
— ANI (@ANI) August 1, 2024
(Visual source – CMO) pic.twitter.com/WqF6vDk4Tx
अब तक 50 लोग लापता
हिमाचल प्रदेश के तीन अलग-अलग इलाकों में 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। शिमला की रामपुर तहसील, मंडी जिले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन निरमंड में लोग बड़ी संख्या में लापता हैं।
More than 50 missing in Himachal Pradesh after cloudburst in Shimla, Mandi and Kullu districts
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/1XQj1lGz7s#HimachalPradesh #Shimla #Mandi #Cloudburst pic.twitter.com/2bHn0tW3aX
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिमला के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में गुरुवार को बादल फटने से 35 से ज्यादा लोग लापता हैं। शिमला के उपायुक्त (डीसी) अनुपम कश्यप ने बताया है कि एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
Cloud Burst In Himachal Pradesh: पीएम मोदी की हैं कड़ी नजर
पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं को लेकर अधिकारियों को कड़ी हिदायतें दी हैं। वो हिमाचल प्रदेश पर कड़ी नजर रख रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने शीर्ष अधिकारियों से प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा है।
PM Modi monitoring situation in Himachal Pradesh in wake of heavy rains, cloudbursts
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/zrYxYPIy9X#PMModi #HimachalPradesh #Cloudburst pic.twitter.com/6x1eW3trGM
Cloud Burst In Himachal Pradesh: मंडी में एक की मौत, 11 लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग विधानसभा के चौहरघाटी की टिक्कन और तेरंग गांव में बादल फटा है। इस हादसे में 1 की मौत हो गई है और 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 256 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अमित शाह ने सीएम सुक्खू से की बात
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की हैं। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए NDRF की तैनाती सहित केन्द्र सरकार की तरफ़ से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।