Loksabha Election 2024 PM Modi Voted: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पैदल चलकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे। मतदान केंद्र के बाहर गेट पर एक बुजुर्ग खड़े हुए थे, जिनके पैर प्रधानमंत्री ने छुए। आखिर वह शख्स कौन हैं, पीएम ने वोट डालने से पहले जिनका आशीर्वाद लिया?
कौन थे वो बुजुर्ग शख्स?
गृह मंत्री अमित शाह के साथ पैदल चलकर पीएम मोदी पोलिंग बूथ की तरफ जा रहे थे। प्रधानमंत्री पैदल लोगों का अभिवादन करते हुए जा रहे थे। वहीं, मतदान केंद्र पर सफेद कुर्ता-पायजामा और हाफ जैकेट पहने एक शख्स उनका इंतजार कर रहे थे। पीएम सबसे पहले उनके पैर छूते हैं और फिर उनके साथ बूथ में मतदान करने जाते हैं। आपको बता दें, पोलिंग बूथ पर प्रधानमंत्री को इंतजार कर रहे ये बुजुर्ग उनके भाई सोमाभाई मोदी थे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat to cast his vote for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/eg9MaQ1hQS
कौन हैं सोमाभाई मोदी?
सोमा मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई हैं। वह स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और अब रिटायर्ड हेल्थ अफसर हैं। सोमाभाई अहमदाबाद में ओल्ड एज होम चलाते हैं। एक बार पीएम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मेरे और पीएम मोदी के बीच एक परदा है। मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, न कि प्रधानमंत्री का। प्रधानमंत्री के लिए वे 125 करोड़ भारतीयों में से एक हैं।’
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) casts his vote at Nishan Higher Secondary School in Ranip, #Ahmedabad, Gujarat.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/RuaObtmFhQ