यूपी के नोएडा में तीसरी मंजिल से लिफ्ट गिर गई. नोएडा के सेक्टर-49 के होटल में एक लिफ्ट गिर गई. लिफ्ट में 9 लोग सवार थे और लिफ्ट की क्षमता सिर्फ 5 लोगों की थी. बताया जा रहा है कि यहां एक कंपनी के कर्मचारी इस कंपनी की बैठक के लिए यहां आए थे. हादसे के समय ये लोग ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की ओर जा रहे थे. नोएडा के सेक्टर-49 में बरौला के पास सात मंजिल रीजेंट होटल है. इसी होटल में एक कंपनी की वार्षिक बैठक और कॉफ्रेंस थी. इसमें मुंबई, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व गाजियाबाद सहित कई जगहों से कर्मचारी आए हुए थे. इस कंपनी की बैठक ग्राउंड फ्लोर पर चल रही थी जिसमें करीब 55 कर्मचारी थे.
बैठक के बाद लंच के लिए कर्मचारियों को होटल की 7वीं मंजिल पर जाना था.जिसके लिए 9 लोग लिफ्ट में चढ़ें, इस लिफ्ट की क्षमता करीब 5 लोगों की ही थी जिससे लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंचने के बाद नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि अधिक वजन के कारण लिफ्ट की चेन टूट गई. लिफ्ट जब गिरी तो बहुत तेज आवाज आयी जिससे होटल में अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों को ज्यादा चोट भी आई है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं कुछ घायल लोगों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी कर दी गई है.गौरतलब बात ये है कि लिफ्ट में ऑपरेटर और नोटिस दोनों नहीं थे. लिफ्ट नीचे गिरने के बाद लिफ्ट का दरवाजा रॉड से खोला गया था. पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है पुलिस का कहना है कि अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है.