सूडान से 246 भारतीय भारत लाए गए, ये भारतीय नागरिक गुरूवार को मुंबई पहुंच गए. इससे पहले 360 भारतीय भी सूडान से वापस भारत आए थे. इन लोगों ने अपनी आपबीती भी सुनाई. लोगों ने बताया कि एक बार तो लगा कि अब जिंदा बचना मुश्किल है वहीं किसी के पास खाने का सामान नहीं था किसी के पास पैसे नहीं थे तो किसी के पास केवल एक जोड़ी ही कपड़े थे.
अफ्रीकी देश सूडान में सत्ता पाने की होड़ में भीषण गृह युद्ध छिड़ा हुआ था. कुछ देशों के प्रयासों से 72 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बनी जिसके बाद भारत समेत कई देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने का प्रयास करने लगे.
इसी क्रम में भारत ने अपने 700 के करीब नागरिक वहां से निकाल लिए. इनको भारतीय सेना के विमान से भारत लाया गया है. इन सभी को भारत आकर बड़ी राहत महसूस हो रही हैं. अभी भी कुछ भारतीयों के सूडान में फसे होने की उम्मीद है.