राहुल गांधी की मुसीबते लगातार बढ़ती ही जा रही है. पहले सूरत कोर्ट ने उनको दो साल की सजा दी जिसके बाद उनकी सांसदी भी गई और अब उनका सरकारी बंगला भी जाने को तैयार है. पिछले शुक्रवार को ही राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई थी. जिसके बाद अब राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी मिल गया है. इस जारी नोटिस के अनुसार राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली करना होगा. आपको बता दे कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा के सदस्य थे. राहुल गांधी की सांसदी जाने को लेकर आज कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी धरना दिया और काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन भी किया.
राहुल गांधी इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं, एक कहावत है कि आप किसी विशेष की तारीफ कर सकते है, बुराई भी कर सकते हैं लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते. राहुल गांधी इसी कहावत के विशेष नजर आ रहे है. कुछ लोग राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं, कुछ लोग राहुल गांधी की बुराई कर रहे हैं लेकिन हर किसी की जुबान पर इस समय राहुल गांधी का ही नाम नजर आ रहा है. राहुल गांधी अपनी सांसदी जाने के बाद भी किसी भी तरह से विचलिच नजर नहीं आ रहे है. राहुल गांधी के तेवर अब पहले से भी ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे है.