देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दिल्ली के एक इलाके में मच्छर मारने वाली कॉइल से आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. ये दुखद घटना दिल्ली के शास्त्री नगर में घटी. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम आज होगा जिसके बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए जायेंगे. मरने वाले लोगों में 4 पुरूष, एक महिला और डेढ़ साल का बच्चा था. दो लोगों का अब भी इलाज चल रहा है जिसमें एक 45 साल का पुरूष और 15 साल की लड़की है. बताया जा रहा है कि ये परिवार खिड़की दरवाजे बंद करके मच्छर भगाने वाली कॉइल जलाकर सो रहा था. संभावना है कि रात को कोई कॉइल किसी गद्दे पर गिर गई होगी, जिससे निकला जहरीला धुआं पूरे कमरे में फैल गया, कमरे में सो रहे लोग इस जहरीले धुएं से बेहोश हो गए. कमरे में सो रहे लोगों का इस जहरीले धुएं से दम घुट गया जिससे उनकी मौत हो गई.
बाद में कमरे में आग भी लग गई, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग को बुआ दिया. मच्छर भगाने वाली कॉइल में कई जहरीले तत्व होते है. बंद कमरे में इससे निकलने वाली गैस खतरनाक हो जाती है क्योंकि बंद कमरे में ऑक्सीजन कम होती है और जिससे कार्बन मोनोक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और यही गैस इंसानों के शरीर में जाकर उनके दम घुटने का कारण बनती है.