Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तगड़ा झटका लगा है। शराब नीति केस से जुड़े सीबीआई मामले में आज, 14 अगस्त को 2 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। पहली याचिका- सीबीआई मामले में अंतरिम जमानत को लेकर थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया है यानी कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत से इनकार कर दिया है।
दूसरी याचिका- CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ थी, जिस पर कोर्ट ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी करके 23 अगस्त तक जवाब मांगा है। वहीं, अब इस मामले पर अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। फिलहाल केजरीवाल तिहाड़ जेल में ही बंद रहेंगे। बता दें, शराब नीति केस में केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI का केस चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: ‘अब तक क्यों सेमिनार हॉल नहीं हुआ सील…? डॉक्टर्स ने उठाए सवाल
ED मामले में पहले ही सीएम केजरीवाल को जमानत मिल गई है। जबकि CBI केस में वह जेल में बंद हैं। CBI ने 26 जून को शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।