Special Cell of Delhi Police: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर एक मोस्ट वॉन्टेट आतंकी को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आतंकी के पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है। रिजवान को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी रिजवान अली दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है और पुणे मॉड्यूल का मुख्य संचालक है।
पिछले साल जुलाई 2023 में आतंकी रिजवान अली को पुणे में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह वहां से भाग निकला था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) समेत देश की तमाम एजेंसियां काफी समय से इसकी तलाश में जुटी हुई थीं।
इस आतंकी को एनआईए की मोस्ट वॉन्टेट लिस्ट में शामिल किया था। साथ ही इस आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
कॉलेज में हिजाब-नकाब और बुर्के पर लगा बैन हटाने वाली मांग पर सुप्रीम कोर्ट
15 अगस्त से पहले हुई रिजवान अली की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Special Cell of Delhi Police) के लिए एक बेहद बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। दिल्ली पुलिस और एनआईए समेत तमाम एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर उसकी आगे की प्लानिंग के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
सूत्रों की मानें तो रिजवान को दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से आज सुबह पकड़ा गया। इस मामले में यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और रिजवान के नेटवर्क के खात्मे के लिए छापेमारी जारी है।