Delhi IGI Airport Roof Collapses: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल का छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। तेज हवाओं और बारिश के कारण IGI एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल की छत यात्रियों पर ही गिर गई। इस हादसें में अब तक 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली हैं। साथ ही इस हादसे की चपेट में कई गाड़ियां भी आई हैं। एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर फंस गया था, जिसे बचा लिया गया। इस हादसे में एक Cab Driver की मौत की खबरें भी आ रही है। हालांकि, अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची हुई है।
Delhi IGI Airport Roof Collapses: घायलों को मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती
फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया कि टर्मिनल 1 में छत का एक हिस्सा गिरने से अब तक 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कई गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर हुए हादसे के बाद से लोगों को निकालने के बाद, क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम शुरू किया गया है। इस हादसे में कुल 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बचाव की टीमें अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Read More- केजरीवाल को एक और तगड़ा झटका, उपराज्यपाल ने किया इस योजना को भंग