जम्मू कश्मीर में सेना के पांच जवान शहीद हो गए है. राजौरी में खेसारी पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस अभियान में 5 भारतीय सैनिक शहीद हो गए है. बताया जा रहा है कि सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी, इसी मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों द्वारा एक विस्फोट किए जाने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में कुछ आतंकवादियों के मारे जान का अनुमान भी है. ये मुठभेड़ राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कंडी इलाके में हो रही है. इस समय यहां मौसम भी खराब था और लगातार बारिश हो रही थी.
बताया जा रहा है कि दो जवान तो मौके पर ही शहीद हो गए थे इसके बाद घायलों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया बाद में उधमपुर में अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और जवान शहीद हो गए. 3 मई से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. भारत में 4 मई से SOC की मीटिंग की जा रही है जिसमें अन्य देशों सहित कई देशों के विदेश मंत्री आए हुए थे, इस मीटिंग में भी भारत की तरफ से आतंकवाद के ऊपर तीखा वार किया गया था.