Excise Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने CBI के द्वारा की गई गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले में हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई की। साथ ही हाईकोर्ट ने CBI को नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तारीख तय की है।
लोकसभा में सांसद कल्याण बनर्जी की एक्टिंग देख हंस पड़े सभी लोग, देखें वीडियो
बता दें, CBI ने केजरीवाल को 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।उस समय केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे। केजरीवाल को हाल ही में 20 जून को ईडी मामले में ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी। हालांकि, ईडी द्वारा तत्काल याचिका दायर करने के अगले दिन दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने पर रोक लगा दी थी। ट्रायल कोर्ट के जमानत आदेश पर रोक की पुष्टि दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 जून को की थी।
फाइनल स्पीच में भावुक हुए कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बड़ी बात
हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 29 जून तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। 29 जून को सीबीआई द्वारा हिरासत बढ़ाने की मांग नहीं करने पर उन्हें 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल को पहली बार ईडी ने 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया था। उन पर शराब नीति में जानबूझकर खामियां छोड़ने की साजिश में मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है, ताकि कुछ शराब विक्रेताओं को लाभ पहुंचाया जा सके।