Enforcement Directorate Raid: ED ने आज यानि बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंगला के आवास पर छापेमारी की है। ED ने आप नेता के घर सहित दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में छापेमारी की है। बता दें कि दीपक सिंगला विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रह चुके हैं। साथ ही वह दिल्ली की मशहूर मिठाई की दुकान सिंगला स्वीट्स के मालिक हैं।
इस मामले में हुई छापेमारी
ED आबकारी नीति घोटाले में मिली धनराशि को गोवा में हुए चुनाव में इस्तेमाल करने को लेकर जांच कर रही है। गौरतलब है कि दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी की ओर से गोवा के प्रत्याशी रह चुके हैं। ED ने आरोप लगाया है कि आप पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में आबकारी घोटाले में मिले 45 करोड़ की राशि का इस्तेमाल किया है।
कल केजरीवाल करेंगे बड़ा खुलासा
ईडी की रिमांड में मौजूद अरविंद केजरीवाल के मामले की सुनवाई 28 मार्च को होनी है। इस मामले पर आज केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि अरविंद कोर्ट के सामने कथित दिल्ली शराब घोटाले की असली सच्चाई को बयां करेंगे। केजरीवाल को इस घोटाले का सरगना बताया गया है।