Delhi Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। आज यानी 25 मई को देश के 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 6वें चरण की वोटिंग जारी है। राजधानी दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चौकस है। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 61 हजार जवानों को अलग-अलग इलाकों में तैनात किए जाएगें।
सुरक्षा व्यवस्था पर क्या बोले संजय सहरावत
DSP इलेक्शन सेल संजय सहरावत ने कहा कि सुरक्षा में 33 हजार (Delhi Loksabha Election) दिल्ली पुलिस के विभिन्न रैंक के अधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की 51 कंपनी के जवान और 17500 होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे। बता दें कि इन होमगार्ड को 6 राज्यों से चुनाव में ड्यूटी करने के लिए बुलाया गया है।
हरियाणा और यूपी बॉर्डर की बढ़ी निगरानी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से सटे हरियाणा और यूपी बॉर्डर की निगरानी बढ़ा दी गई है। खासतौर पर शराब की तस्करी करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है। साथ ही बॉर्डर पर CCTV भी लगाए गए हैं। किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर उसकी अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- छठे चरण में कौन किसपर भारी? यहां जाने सियासी समीकरण
DSP इलेक्शन सेल संजय सहरावत ने बताया कि 429 अति संवेदनशील बूथ हैं। ऐसे में पुलिस इन पोलिंग बूथों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रख रही है। उन्होंने आगे कहा कि इन कैमरों का उपयोग घनी आबादी वाले इलाकों में किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में पुलिस और फ्लाईंग स्क्वाट टीम ने 14 करोड़ रुपये की नकद रकम बरामद की है।