Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस ने आज या 16 जनवरी को अपनी अंतिम सूची भी जारी कर दी है। बता दें कि कांग्रेस ने आखिरी दोनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकेंद्र चौधरी और रोहताश नगर से सुरेश वाटी चौहान को उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इन अंतिम दो सीटों पर उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों के लिए सभी प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है।

वहीं, आम आदमी पार्टी की बात करें तो वह अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। कल ही आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया था। भारतीय जनता पार्टी नेअब तक 59 प्रत्याशियों को मैदान में उतारे हैं। बाकी उम्मीदवारों के नाम भी जल्द ही एलान कर दिया जाएगा।