दिल्ली: बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के नेतृत्व का दावा कर रही BRS की नेता के कविता ने कांग्रेस को सिर्फ एक बड़ा क्षेत्रीय दल करार दिया है. कविता का निशाना कांग्रेस की तरफ से BRS को बीजेपी की बी टीम बताए जाने से था, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आइना दिखाने से बुरा लगता है. महिला आरक्षण के मसले पर 18 पार्टियों को दिल्ली में 10 मार्च को एकजुट कर रही BRS नेता के कविता से जब खुद की पार्टी यानी BRS को कांग्रेस की तरफ से बीजेपी की बी टीम बताए जाने पर सवाल पूछा गया तो के कविता जमकर कांग्रेस पर बरसी और कांग्रेस को एक बड़ा क्षेत्रीय दल करार दे दिया.
कविता ने कहा कि कांग्रेस को अपने भ्रम से बाहर निकलना चाहिए और सभी पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस को बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहिए. साल 2024 में अगर कांग्रेस बीजेपी को हराना चाहती है तो उसे अपने अहंकार को छोड़ना चाहिए. कविता के हमले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी BRS को आईना दिखाया। संदीप दीक्षित ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी के छल को सामने रखो तो वो भड़क जाता है।
फिलहाल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता की बात होती तो जरूर है लेकिन कांग्रेस और BRS एक दूसरे को खिलाफ ही नजर आते हैं. कांग्रेस की देशव्यापी संगठन की तुलना में भले ही BRS का आधार तेलंगाना तक सीमित है लेकिन 2024 में मोदी के खिलाफ विपक्ष की प्रभावी लड़ाई के लिए विपक्ष की छोटी से लेकर बड़ी पार्टियों का एकजुट होना जरूरी है.