कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मिजोरम के आइजोल में चानमारी जंक्शन से राजभवन तक लगभग चार से पांच किलोमीटर तक पदयात्रा की। राहुल गांधी मिजोरम के दो दिन के दौरे पर आइजोल पहुंचे। वे उत्तर-पूर्वी राज्य में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे।
राहुल गांदी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से हेलीकॉप्टर से आइजोल पहुंचे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। मंगलवार को राहुल गांधी पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही वे लुंगलेई शहर का दौरा करेंगे और सार्वजनिक सभा भी करेंगे।
40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
राजनैतिक दलों, नागरिक सामाजिक संगठनों और छात्र निकायों ने चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख को बदलने की अपील की है, क्योंकि तीन दिसंबर को रविवार है। रविवार राज्य के ईसाई समुदाय के लिए पवित्र दिन माना जाता है।
2011 की जनगणना के अनुसार मिजोरम में लगभग 87 प्रतिशत आबादी ईसाई है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट और मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट ने पहले ही सभी 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस ने कहा कि वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी ने कहा कि वो अगले दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।