कटरा में वैष्णो देवी के लिए एक स्काई वॉक(Sky Walk) बनाया गया है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया और फिर वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्भीचना भी की।
नवरात्र और नए साल जैसे सबसे व्यस्त मौकों पर जब श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा होती है तब स्काई वॉक के जरिए तीर्थ यात्रियों के लिए मंदिर तक पहुंचना सुरक्षित और आसान हो जाएगा। तीर्थ यात्रा पर आई भाव्या बंसल का कहना है कि – मैं लास्ट टाइम आई थी तब यहां कंस्ट्रक्शन चल रहा था । आज देख के मतलब टोटली नया एक्सपीरियंस हो रहा है और यहां पर हमारी नौ देवियां विराजमान हैं मतलब ये अल्टीमेट एक्सपीरियंस है काफी वाइड इन्होंने स्काई वॉक बनाया है तो आई होप इससे जो क्राउड मैनेज करने में सीआरपीएफ वगैरह को हेल्प मिलेगी।
आज SKY WALK का उद्घाटन हुआ है। अंदर से इसका डेकोरेशन, मूर्तियां बनाई गई हैं जो बहुत सुंदर हैं। नंगे पैर चलने वाले तीर्थ यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए स्काई वॉक में लकड़ी का फर्श है। 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाले वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं। इस बारे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अंशुल गर्ग बताते हैं कि “स्काई वॉक जो है उसके अंदर तीन अलाइड प्रोजेक्ट भी शामिल है जिसके अदंर एक स्काई वॉक है जो 250 मीटर लंबी एक वॉक वे है, उसके साथ ही एक नवदुर्गा पथ है जिससे वो स्टार्ट होता है जिसमे मां दुर्गा के नौ रूप को हमने दर्शाने की कोशिश की है ताकि भवन पर लोगो को स्पिरिचुअल एम्बिएंस का अनुभव हो उसके बाद दो वेटिंग हॉल है रास्ते में क्योंकि आरती के समय जब लोग कतार में इंतजार कर रहे होते है तो सीनियर सिटीजन के लिए हमारी माताओ के लिए बच्चों के लिए वेटिंग की व्यवस्था उसमें रहेगी चारो प्रोजेक्ट की कुल मिलाकर 15.5 करोड़ जो इसकी लागत आई है।