छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आज यानी बुधवार की सुबह ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो महिला समेत छह नक्सली मारे गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास जंगलों में हुई है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने समाचार एजेंसियों को बताया कि नक्सलियों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए हमारे सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे।
छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीम शामिल रही।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2024
छह नक्सलियों के शव किए गए बरामद
सुंदरराज पी. ने बताया कि इस नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीमें शामिल थी। जब मुठभेड़ खत्म हुई तो, हमने चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास के जंगलों से दो महिला समेत छह नक्सलियों के शवों को बरामद किया है। तलाशी अभियान जारी है।
#WATCH | On naxals neutralised in encounter with security forces in Bijapur district, Bastar IG P Sundarraj says, " Under Basaguda PS limits, bodies of 6 naxals including four males and two females were recovered. communication systems used by naxals also recovered. Further… pic.twitter.com/i9NfIBTxOx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2024
बता दें कि पोलमपल्ली, चिपुरभट्टी इलाके में होली के दिन बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर तीन ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम इस इलाके में नक्सलियों को ढूंढने के लिए निकली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 6 नक्सलियों को मार गिराया गया है।