Chhattisgarh: छत्तीसगंढ़ के बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ है। धमाका इतना तेज था कि इस हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत होने की खबर है। कहा जा रहा है कि बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में कई लोगों घायल भी हुए हैं। वहीं, उनके मलवे में दबने की भी आशंका है। घटना बेरला ब्लॉक के बोरसी की बताई जा रही है।
धमाके से आसपास के इलाके में फैली दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, धमाका कैसे हुआ इसकी जांच हो रही है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। ब्लास्टिंग के बाद बेरला एसडीओपी मौके पर पहुंचे।
मलवा हटाने में जुटी NDRF की टीम (Chhattisgarh)
इस मामले में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलवा हटाने का काम किया। वहीं, धमाका कैसे हुआ इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी जा रही थी बस, ट्रक से टकराई, 7 की मौत
फैक्ट्री ब्लास्ट पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान
बेमेतरा फैक्ट्री ब्लास्ट के बारे में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बोरसी बोरसी में अत्यंत हृदय विदारक घटना हुई है। लगातार प्रसाशन के संपर्क में हूं। एसपी से बात हुई हैं। राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है। प्रशासन की टीम मौक़े पर मौजूद है। दमकल की गाड़ियां भी आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं। हर संभव प्रयास प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। मलबे में भी कुछ लोगों की फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य के बाद ही स्तिथि स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पूरा प्रशासन एकजुट होकर लगा हुआ है।