Shyam Rajak Resigns RJD: आरजेडी के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को श्याम रजक ने अपना इस्तीफा भेजा। अपने इस्तीफे में श्याम रजक ने अपनी दिल की बात लिखी। उन्होंने लिखा कि ‘मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था’।
एक बार पहले भी दे चुके थे इस्तीफा
श्याम रजक लालू यादव के करीबी नेता माने जाते थे। वहीं, बिहार में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। श्याम रजक का इस्तीफा आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले भी श्याम रजक पहले भी आरजेडी से अलग होकर जेडीयू में शामिल हो गए थे। सीएम नीतीश ने उन्हें मंत्री भी बनाया था, लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू छोड़ दिया था और आरजेडी का दामन थामा था। वहीं, श्याम रजक ने एक से अधिक बार फुलवारी सीट पर चुनाव लड़ा है।