Nalanda University New Campus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (19 जून) को बिहार के दौरे पर रहे। पीएम दिल्ली से विशेष विमान से सुबह गया एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से वो हेलिकॉप्टर के जरिए नालंदा आए। इसके बाद उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का लोकार्पण किया।
राज्यपाल और सीएम भी रहे मौजूद
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजपूत भी पीएम के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजपूत भी पीएम के साथ मौजूद रहे। बता दें कि 17 देशों की साझेदारी से बना अंतरराष्ट्रीय -नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में कुल 221 संरचनाओं का पीएम ने लोकार्पण किया।
455 एकड़ में फैला है कैंपस
मालूम हो कि नालंदा यूनिवर्सिटी (Nalanda University New Campus) के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था। अब 9 साल बाद पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े ‘जीरो नेट कैंपस’ को जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। राजगीर की पंच पहाड़ियों में से एक वैभारगिरि की तलहटी के 445 एकड़ में फैला ये कैंपस 1749 करोड़ रुपये की लागत से बना है।
यह भी पढ़ें- BJP-RSS के बीच मचे घमासान से भाजपा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं?
जानें क्या है कैंपस की खासियत
- इसकी इमारतें कुछ इस तकनीक से बनाई गई हैं, जो गर्मी में ठंडी और ठंड के दिनों में गर्म बनी रहती हैं।
- नालंदा यूनिवर्सिटी की दो एकेडमिक बिल्डिंग्स हैं। इनमें 40 क्लासरूम्स बनाए गए हैं और 300 सीटों वाला एक एक भव्य आडिटोरियम बनाया गया है।
- नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में विशाल लाइब्रेरी, खुद का पावर प्लांट भी है।इस यूनिवर्सिटी में 26 विभिन्न देशों के विद्यार्थी स्टडी कर रहे हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट रिसर्च कोर्स, शॉर्ट सर्टिफिकेट कोर्स, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए 137 स्कॉलरशिप खास विशेषता है।