Lok Sabha Election 2024: बिहार की सारण सीट पर सोमवार को हुए 5वें चरण के मतदान के दौरान हिंसा भड़क गई। सारण से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार बनाया है। रोहिणी आचार्य शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थी, वहां पर जमकर हंगामा देखने को मिला।
एक की मौत, दो घायल
बता दें, इस मामले में विवाद बढ़ता बढ़ता ही चला गया, जिसके बाद आज यानी मंगलवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बाधित किया गया है।
भिखारी चौक पर पुलिस तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद छपरा के भिखारी चौक पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। वहीं, मौके पर डीएम और एसपी भी तैनात हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कल के मतदान के खत्म होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य यहां आई थी।
लाठी-डंड़ों के साथ लाए बंदूक
बता दें, दोनों गुटों की तरफ से भारी संख्या में लोग आए थे। उनके हाथों में लाठी-डंडों के साथ बंदूक भी थी। विवाद के दौरान गोला चलने से तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
रोहिणी आचार्य ने वोटर्स के साथ किया गलत व्यवहार
बूथ पर मौजूद लोगों ने बताया कि रोहिणी आचार्य ने यहां आकर वोटर्स के साथ गलत तरीके से बर्ताव किया था। उनके साथ काफी समर्थक भी थे, जिसके बाद रौहिणी आचार्य आक्रोशित भीड़ को देखकर वहां से निकल गईं। आज यानि मंगलवार को वहां पर लोगों की भीड़ आई और जमकर लाठी और डंडे चले। विवाद इतना बढ़ गया कि वहां पर गोलीबारी भी हो गई।
बिहार में पांचवें चरण में 52.93% वोटिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ था। इस चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं। बिहार में पांचवें चरण में 52.93% वोटिंग हुई।