Mohini Dubey Murder Case: लखनऊ के रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या और उनके घर लूटपाट के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस अब तक 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है, जिसमें बदमाश कई जगह अपने कपड़े बदलते हुए दिखाई दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पुलिस टीम जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।
स्कूटी के मालिकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या मामले में जो सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग सामने आई है। उसके आधार पर स्कूटी के मालिकों की पहचान हो गई है। ऐसे में उन लोगों पर शक ज्यादा है, जोकि उनके घर आना-जाना करते हैं। पुलिस का कहना है कि स्कूटी मालिक रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे का करीबी बताए जा रहे हैं। पुलिस कई संदिग्ध और दोनों चालकों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- काशी में राहुल गांधी ने भरी हुंकार, बोले- INDIA को वोट मिल रहे…
जानें पूरा मामला (Mohini Dubey Murder Case)
बता दें, यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 में 25 मई को रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया था। रिटायर्ड आईएएस की पत्नी की हत्या के चलते पूरी राजधानी में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग भी एक्शन में आया और सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी, जिसमें पता चला कि 25 मई की सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया था। मोहिनी दुबे की हत्या के बाद उनके शरीर को पानी से धो दिया गया था, क्योंकि अपराधियों के फिंगर प्रिंट पकड़ में न आए।