आईपीएल में एक बार फिर कोहली और गंभीर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. पहले भी ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके हैं. ये सब हुआ लखनऊ और आरसीबी के मैच में, जो लखनऊ में खेला जा रहा था. लखनऊ एक लो स्कोरिंग मैच हार रही थी, लखनऊ के हर विकेट पर विराट का एग्रेसन बढ़ता ही जा रहा था, विराट आज अलग ही रंग में दिख रहे थे पहले लखनऊ की तरफ से खेल रहे अमित मिश्रा को विराट ने अपने गुस्से की झलक दिखाई. लखनऊ हार गई और हाथ मिलाने का सिलसिला शुरू हो गया तब विराट की अफगानी नवीन उल हक से झड़प हो गई. मतलब दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में हाथ बेशक मिला रहे थे लेकिन खिलाड़ियों के दिल बिल्कुल भी नहीं मिल रहे थे. इसके बाद विराट लखनऊ के कायल मेयर से बात करने लगे. अपनी टीम के खिलाड़ी का विराट से बात करना लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर को अच्छा नहीं लगा उन्होंने कायल मेयर को अपनी तरफ खींच लिया. इसके बाद गंभीर और विराट में कहासुनी होने लगी. दोनों दिल्ली के रहने वाले आपस में भिड़ने को तैयार थे लेकिन साथी खिलाड़ियों ने इस संभावित भिडंत को रोक दिया.
दर्शक इस मैच में गेंद और बल्ले के बीच की जंग को देखने आए थे लेकिन यहां तो खिलाड़ी आपस में भी जंग करने लगे. ये जंग जुबान की थी लेकिन कुछ खिलाड़ी अगर बीच में नहीं आते तो ये जंग किसी और दिशा में भी जा सकती थी. गौतम गंभीर और विराट कोहली अपने गर्म मिजाज के लिए पहले भी कई बार किसी ना किसी से भिड़ते रहे हैं. इस आईपीएल में दर्शकों को रोमांचक मैच तो देखने को मिल ही रहे है अब दर्शकों एक अलग तरह का रोमांच देखने को और मिल गया. आरसीबी ने केवल 126 रनों का बचाव कर लिया. विराट अपने मुंह पर उंगली ऱखकर सबको चुप होने का इशारा करते रहे, लेकिन उनके ही शहर दिल्ली के गौतम गंभीर कहां चुप रहने वाले थे. गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी अपने गर्म मिजाज के लिए जाने जाते है. दोनों अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते है और मैदान के अंदर और बाहर खूब एग्रेसन दिखाते है. दर्शकों को भी इन दोनों का एग्रेसन खूब पसंद आता है. और दर्शकों ने कल भी इस जंग का मजा लिया होगा लेकिन बीसीसीआई ने ये बिल्कुल भी पसंद नहीं किया. गुस्सा हमेशा नुकसान ही करता है तो विराट और गंभीर को भी कुछ ना कुछ नुकसान तो होना ही था. दोनों को अपने गुस्से की वजह से अपनी पूरी मैच फीस गंवानी पड़ी वहीं बीसीसीआई ने नवीन उल हक की भी आधी मैच फीस काट ली.