Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने खूब सुर्खियां बटोरी। आईपीएल के पहले से लेकर आखिरी मुकाबले तक काव्या स्टेडियम में मौजूद रह कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती नजर आईं। इससे पहले टीम की मालकिन गायत्री रेड्डी हुआ करती थीं। गायत्री भी इसी तरह टीम का उत्साह बढ़ाती थीं।
डेक्कन चार्जर्स बनी सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद शुरुआती दौर से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा रही है। हैदराबाद टीम का नाम पहले डेक्कन चार्जर्स था। डेक्कन चार्जर्स की मालकिन गायत्री रेड्डी हुआ करती थी। साल 2008 में जब आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज हुआ था, उस दौरान टीम को बनाने में उन्होंने अपने पिता की मदद की थी। आईपीएल के दूसरे सीजन में ही डेक्कन चार्जर्स ने जीत का परचम लहरा दिया था।
गायत्री रेड्डी ने संभाली जिम्मेदारी
डेक्कन क्रॉनिकल अखबार के मालिक टी वेंकटराम ने हैदराबाद की टीम को खरीदा था। इसी वजह से टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स रखा गया था। टी वेंकटराम की बेटी गायत्री रेड्डी उस वक्त अखबार की फीचर एडिटर थीं। गायत्री ने टीम को संभालने की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने टीम को बेहतर बनाने के लिए नीलामी से लेकर मैच तक की पूरी योजना बनाई। इसके बावजूद टीम आईपीएल के पहले सीजन में बेहतरीन पर्फॉमेंस नहीं दे पाई। टीम को पहले सीजन के टूर्नामेंट में 8वां स्थान मिला।
425 करोड़ में बिकी डेक्कन चार्जर्स
आईपीएल के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट रहे। एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। मैच के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ हैदराबाद टीम ने 6 रन की रोमांचक जीत हांसिल की। हालांकि, साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन ने 425 करोड़ में टीम को खरीद लिया।