SA vs NZ Today Match, ICC Champions Trophy 2025:साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह भारतीय टीम से फाइनल मुकाबला खेलेगी। आज भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच शुरू होगा। दोनों ही टीमों की नज़र इस मैच को जीतने पर होंगी। तो चलिए बताते हैं कि दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें…
🇿🇦🆚🇳🇿 Who joins India in the #ChampionsTrophy Final? 🤔
— ICC (@ICC) March 5, 2025
More 👉 https://t.co/KOqSglnAcB pic.twitter.com/XfMaxSf483
हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 73 वनडे मैच अब तक खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। साउथ अफ्रीका ने 42 बार न्यूजीलैंड को हराया है जबकि कीवी टीम सिर्फ 26 मैच ही जीतने में सफल रही है। 5 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि ICC वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ी है।
गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की मौज होगी या फिर गेंदबाज कहर बरपाएंगे? अब तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली 1 जीत
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 1 जीत मिली है। जबकि पहले रनों का पीछा कर टीम ने 1 मैच जीता है। इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 316 रन है। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम में पावर हिटर्स की बड़ी तादाद है। लिहाजा, ऐसे में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं।
गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल
गद्दाफी स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होता है। अब सवाल है भारतीय फैंस साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल कब, कहां और कैसे देख पाएंगे?
कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
वहीं, भारतीय समयनुसार साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। भारतीय फैंस जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स-18 पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे।