T-20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इसी बीच ICC की ओर से टी20 की नई रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। टी20 की रैंकिंग लिस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी समय से नंबर वन पर बने हुए थे, लेकिन इस बार उन्हें पछाड़ते हुए आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने पहला स्थान ले लिया है। सूर्य कुमार के साथ इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को भी नुकसान हुआ है।
2 अंको का है फासला नंबर वन और टू में
बता दें, ICC की नई रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर ट्रेविस हेड नंबर वन बने हैं। ट्रेविस हेड 844 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव के भी 842 अंक है और दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अब इन दोनों के बीच 2 अंको का फासला है।
सूर्या के साथ इन बल्लेबाजों को हुआ नुकसान
दरअसल, ICC की इस नई रैंकिंग लिस्ट में सूर्या के साथ बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फिल सॉल्ट को भी नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के फिल साल्ट को एक स्थान का नुकसान हुआ है। इस समय उनकी रेटिंग 816 की है। पाकिस्तान के बाबर आजम भी एक स्थान खिसक गए हैं। वे 755 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान अब 746 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उन्हें भी एक स्थान नीचे आना पड़ा है।
AFG vs BAN: अफगानी कप्तान राशिद खान का जलवा, बनाए खास रिकॉर्ड
इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा
ICC की नई लिस्ट में वेस्टइंडीज के ही जॉनसन चार्ल्स एक साथ 4 अंक के साथ लंबी छलांग लगाई है। वह इस ताजा लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके साथ ही अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज ने तो एक साथ 5 स्थानों की उछाल मारी है,वे अब 648 की रेटिंग के साथ नंबर 11वें स्थान पर काबिज हैं।
ICC टी20 रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज
ट्रेविस हेड
सूर्यकुमार यादव
फिल सॉल्ट
बाबर आजम
मोहम्मद रिजवान
DLS METHOD की खोज करने वाले फ्रेंक डकवर्थ का निधन, पढ़ें पूरी खबर