Sri Lanka vs New Zealand Test Series: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने यानी सितंबर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगा। इसका पहला मैच गॉले में होगा। यह टेस्ट मैच 5 दिन की जगह 6 दिन का खेला जाएगा। आखिर इसकी क्या वजह है, आइए जानते हैं…
21 सितंबर को नहीं होगा मैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बताया है कि 18 सितंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसी दौरान 21 सितंबर को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव होगा, जिसकी वजह से उस दिन मैच नहीं खेला जाएगा।
श्रीलंका करेगा दूसरी बार करेगा 6 दिन के टेस्ट मैच की मेजबानी
बता दें कि 2001 के बाद यह पहली बार होगा जब श्रीलंका 6 दिनों के टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इससे पहले, उसने कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पोया डे यानी पूर्णिमा के कारण एक दिन का रेस्ट रखा गया था।
ये भी पढ़ें- क्या रिटायरमेंट के बाद IPL में दिखेंगे शिखर धवन, उठ रहे कई सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ हार की कगार पर श्रीलंका
श्रीलंका की टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में वह हार की कगार पर खड़ी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। कमिंडु मेंडिस 56 और दिनेश चांदीमल 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले, इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने शतक जड़ते हुए शानदार 111 रनों की पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने 56 और जो रूट ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली।
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का एलान
असिथा फर्नांडो ने चटकाए 4 विकेट
श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा, प्रभात जयसूर्या को 3, विश्व फर्नांडो को 2 और मिलन रथनायके को एक विकेट हासिल हुआ। श्रीलंका ने 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।