IND vs PAK: T20 World Cup 2024 शुरू हो गया है। अभी तक इस T20 World Cup 2024 में एक भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को नहीं मिला है। हाईस्कोरिंग मैच न होने की वजह से दर्शक भी T20 World Cup 2024 के मैचों में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यह T20 World Cup 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका के सह मेजबानी में खेला जा रहा है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर दो मैच खेले गए हैं और दोनों मैचों में 100 रन भी नहीं बन पाए।
आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को भारत ने भी इसी पिच पर मैच खेला। मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। इस मैच के दौरान कई बार गेंदे भारतीय प्लेयरों और आयरलैंड प्लेयरों के शरीर पर लगी। इसी मैदान में भारत को 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है।
न्यूयॉर्क स्टेडियम में ही होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूयार्क में पिचों को लेकर बढ़ती परेशानियों के बावजूद ICC बाकी मैचों को नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से बाहर स्थानांतरित नहीं करेगा। न्यूयार्क में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अहम टूर्नामेंट से पहले उनका परीक्षण नहीं हो पाया था। दर्शक टी20 मैचों में बड़ा स्कोर बनते देखना चाहते हैं लेकिन यह पिच गेंदबाजों को ज्यादा भा रही है। इस पिच पर हुए पहले मैच में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका ने 77 रनों पर समेट दिया था। तब से ही न्यूयॉर्क की पिच जांच के दायरे में आ गई थी। इसके बाद भारत ने आयरलैंड को 96 रन पर समेट दिया। पूर्व क्रिकेटरों समेत कई दिग्गजों ने इस मैदान की खूब आलोचना की है और ICC को वहां मैच नहीं कराने को कहा है।
चोटिल हो रहे खिलाड़ी
बुधवार को भारत-आयरलैंड मैच के दौरान भी पिच धीमी दिखी व पिच पर असीमित उछाल था। असीमित उछाल की वजह से कई गेंदे खिलाड़ियों के शरीर पर भी लगी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को भी बल्लेबाजी के दौरान कई बार गेंदे उनके शरीर पर लगी और वे चोटिल भी हुए। रोहित शर्मा तो बैटिंग के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए थे।
बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपने बल्लेबाजों की सुरक्षा को देखते हुए काफी चिंतित है। न्यूयॉर्क की पिचों पर कभी-कभी गेंदें अचानक उछल जा रही थी और उनकी स्पीड भी तेज हो जा रही थी। आयरलैंड के साथ मैच समाप्त होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिच को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी।
नई पिच पर हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मैच
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए एक ऐसी पिच को चुना गया है, जिसका अब तक इस्तेमाल नहीं हुआ है। हालांकि, उस फैसले को अंतिम समय तक बदलने की छूट है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उस मुकाबले से पहले अन्य पिचें कैसी खेलती हैं। खासतौर पर T20 World Cup 2024 के लिए बनाए गए नासाउ काउंटी स्टेडियम में 10 घास की पिचें हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलिया में बनाई गई थीं और फ्लोरिडा भेज दी गई थीं। इसके बाद इन्हें ट्रकों के जरिये न्यूयॉर्क लाया गया। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले इन ड्रॉप-इन पिचों को स्थापित किया गया था।
T20 World Cup 2024 में इस 43 साल के खिलाड़ी ने अपनी ओर खींचा सबका
खिलाड़ियों को लग रहा डर
यह भी दावा किया जा रहा है कि अभ्यास के लिए बनाए गए कैंटियाग पार्क में रखी गई छह ड्रॉप-इन पिचों को लेकर भी चिंता जताई गई है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने चोट लगने के डर से बल्लेबाजी अभ्यास नहीं किया, बल्कि थ्रो डाउन का विकल्प चुना।