T20 World Cup 2024: भारतीय टीम सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले, भारतीय टीम की तैयारी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी जोश से भरे हैं और टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज का आगाज बेहतरीन अंदाज में करना चाहते हैं। सब अपना 100 फीसदी देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने स्किल्स को बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं।
हर परेशानी से निपटने के लिए तैयार है पूरी टीम- रोहित शर्मा
दरअसल, रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरीके का शेड्यूल है, उससे थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन हम हर तरीके की कंडीशन से निपटने के लिए एकदम तैयार हैं। हमने इससे पहले भी कई बार ऐसी परेशानियों का सामना किया है। इसके लिए हम कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। टीम के सभी खिलाड़ी अपनी स्किल्स पर फोकस कर रहे हैं, जिसकी वजह से हम बेहतर से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकें।
रोहित ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ी यहां की हालतों से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अफगानिस्तान के मैच में हम पूरी कोशिश करेंगे कि मैच का परिणाम हमारे पक्ष में आए। साथ ही सभी खिलाड़ी अगले राउंड के लिए बहुत ही उत्साहित हैं।
22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
बता दें कि 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। तीसरे मुकाबले में टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलेगी। भारतीय टीम ने ग्रुप ए में तीन मुकाबले खेले और तीनों में ही जीत दर्ज की, जबकि आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया। भारतीय टीम ग्रुप-ए के फॉर्म को सुपर-8 के मुकाबलों में भी जारी रखना चाहेगी।