IPL RCB Captain 2025 Announcement: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुरुवार को IPL 2025 सीजन के लिए अपने कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। RCB की कप्तानी रजत पाटीदार को सौपी गई है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली को ही RCB का कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और टीम की कमान रजत पाटीदार को दे दी गई।
बता दे कि विराट कोहली साल 2013 से लेकर 2021 तक इस टीम के कप्तान थे और इसके बाद फॉफ डुप्लेसिस ने ये जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन फाफ के टीम में न होने की वजह से नए कप्तान की तलाश थी, जोकि अब पूरी हो चुकी है। साल 2025 में RCB की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे।
IPL 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।