BCCI New Policy For Players: भारतीय टीम के खिलाडियों के लिए पिछला कुछ समय सही नहीं रहा है। कई बड़े खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म से लगातार झूज रहे हैं। इसका नतीजा न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दौरे पर देखा गया, जिसकी वजह से BCCI ने खिलाड़ियों और कोच के बीच तालमेल सही नहीं रहा है। इसी वजह से BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए 10 सूत्रीय नीति जारी की है। इस नीति के तहत अब सीनियर हो या जूनियर खिलाड़ी हो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा और साथ ही परिवार और किसी भी सीरीज के बीच में विज्ञापन शूट के लिए भी पाबंदी लगाई गईं हैं।
नीतियों को नहीं माना तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
बता दें कि यह नीति BCCI ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह न बनाने की वजह से सख्त कदम उठाए हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी इन नीतियों को नहीं मानेगा तो उसे गंभीर परिणाम उठाने पड़ सकते है।
खिलाड़ियों में अनबन के बाद BCCI का बड़ा फैसला
दरअसल, भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग जश्न मनाया था, जिसकी वजह से सभी खिलाड़ी एक दूसरे से तालमेल नहीं बिठा पाए थे और एकजुट नहीं रहे थे। ऐसे में BCCI को टीम में एकजुटता लाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है।
खिलाड़ियों को अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं
बोर्ड ने कहा है कि नीतियों में किसी तरह की राहत या बदलाव के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और जनरल मैनेजर से अनुमति लेनी होगी। आगे कहा गया है कि अब से खिलाड़ियों को दौरे के दौरान अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी तथा दौरे या मैच के जल्दी समाप्त होने की स्थिति में उन्हें जल्दी नहीं जाने दिया जाएगा।