Manu Bhaker Reaches Finals: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली भारतीय शूटर मनुभाकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के लिए 600 अंको में से 580 अंक प्राप्त किए, जिससे मनु तीसरे पायदान पर रहीं। मेडल के लिए अब मनु कल फिर से निशाना लगाएंगी। उनके साथ ही रिदम सांगवान को 15वां स्थान प्राप्त हुआ है।
बता दें, मनु भाकर ने इससे पहले साल 2018 में टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वो किसी भी इवेंट के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थीं। टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में वो 12वें स्थान पर रही, जबकि 25 मीटर पिस्टल इवेंट में वो 15वें नंबर पर रहीं थी। इसके अलावा वो 10 मीयर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेट में उनका सफर 7वें स्थान पर रहते हुए खत्म हुआ था।
Paris Olympics: भारत की खराब शुरुआत, शूटिंग के इस इवेंट में खत्म हुई चुनौती
कजाकिस्तान ने प्राप्त किया पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल (Paris Olympic 2024)
शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक की शानदार ओपनिंग हुई। पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल का खाता खुल चुका है। पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा, 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कजाकिस्तान ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता। कजाकिस्तान ने जर्मनी के खिलाफ 17-5 से जीत हासिल करते हुए यह मेडल अपने नाम किया।